Makar Sankranti 2023: जाने कब है मकर संक्रांति

 

मकर संक्रांति  के दिन सूर्य भगवान् मकर राशि में प्रवेश करते हैं  .  इस  वर्ष  सूर्य 14 जनवरी 2023 की रात को मकर राशि में प्रवेश करेंगे , इसीलिए इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी. मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान करने का बहुत महत्व. इस दिन तिल गुड़ खाना और तिल का दान का करना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन किया गया दान इस जीवन में तो सुख समृद्धि लाता है, बल्कि कई जन्मों तक इसका पुण्‍य फल मिलता है ।

मकर संक्रांति 2023 का शुभ मुहूर्त :

चूंकि इस बार सूर्य 14 जनवरी की रात 2 बजकर 45 मिनट पर धनु राशि से निकल कर   मकर राशि में प्रवेश कर जायेगा अतः इसका पुण्य काल एवं मकर संक्रांति स्नान एवं दान 15 जनवरी को पूरे दिन रहेगा। 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 46 मिनट तक मकर संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा. मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल सुबह 7 बजकर 14 मिनट से सुबह 8 बजकर 59 मिनट तक रहेगा.

मकर संक्रांति को क्या दान  करना चाहिए ?

तिल का दान : मकर संक्रांति को तिल संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन तिल का दान करना बहुत लाभ देता है. इससे शनि दोष दूर होता है. इसके अलावा इस दिन भगवान विष्णु, सूर्य और शनि देव की पूजा भी करनी चाहिए.

कंबल का दान: मकर संक्रांति के दिन गरीब व्यक्ति को कंबल का दान करें. इससे राहु दोष दूर होता है. गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों को काले रंग के कंबल का दान करें.

गुड़ का दान: गुड़ को गुरु ग्रह से जोड़ा गया है. मकर संक्रांति गुरुवार के दिन पड़ रही है इसीलिए इस दिन गुड़ का दान करना कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करेगा और जीवन में सौभाग्य, सुख-समृद्धि देगा.

खिचड़ी का दान: मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने का बहुत महत्‍व है. इसलिए इसे खिचड़ी पर्व भी कहा जाता है. मकर संक्रांति की खिचड़ी में चावल, उड़द की दाल और हरी सब्जियों का उपयोग किया जाता है, ये चीजें शनि, बुध, सूर्य और चंद्रमा से जुड़ी हुई हैं. इस दिन खिचड़ी खाना और दान करना इन सभी ग्रहों की कृपा दिलाता है.

घी का दान: मकर संक्रांति के दिन घी का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है क्योंकि घी को सूर्य और गुरु ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. मकर संक्रांति का पर्व सूर्य की आराधना का पर्व है और इस साल यह गुरुवार के दिन पड़ रही है ऐसी स्थिति में घी का दान करने से कुंडली में सूर्य और गुरु ग्रह मजबूत होंगे. यह दोनों ग्रह जीवन में सफलता सुख समृद्धि और मान सम्मान दिलाते हैं.

1 thought on “Makar Sankranti 2023: जाने कब है मकर संक्रांति”

  1. Pingback: - BhaktiRasDhara

Comments are closed.