जाने कब है महाशिवरात्रि :
धर्म ग्रंथों के अनुसार, महाशिवरात्रि का व्रत हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस बार महाशिवरात्रि व्रत का पर्व दिनांक 18 फरवरी 2023 दिन शनिवार को मनाया जाएगा । इस बार महाशिवरात्रि 18 फरवरी को रात 8 बजकर 2 मिनट से शुरू होकर 19 फरवरी को शाम 4 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी।
जाने क्यों मनाते हैं महाशिव रात्रि :
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसे मान्यता है कि इस तिथि को भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। माता पार्वती राजा हिमांचल और रानी मैना देवी की बेटी थी .
जाने क्यों ख़ास है 2023 की महाशिवरात्रि:
इस साल की महाशिवरात्रि बेहद ख़ास है क्योंकि इस दिन शनि प्रदोष के साथ कई दुर्लभ योग भी बन रहे हैं. इसके साथ ही महाशिवरात्रि के दिन शनिवार भी है जो कि शनि को समर्पित होता है। ऐसे में महाशिवरात्रि व्रत के साथ शनि प्रदोष का होना दुर्लभ संयोग माना जाता है जो कि शनि दोष को दूर करने में बेहद कारगर है।
महाशिवरात्रि 2023 पूजा विधि :
सर्योदय से पहले उठकर, स्नान के बाद साफ स्वच्छ कपड़े पहने
पूजा स्थल की सफाई करें और गंगा जल से स्वच्छ करें।
- शिव लिंङ्ग को दधी,शहद और गंगा जल से स्नान कराएं।
- फूल, दीप, बेलपत्र और अक्षत से भगवान शिव की पूजा करें।
- फल और मीठे का भोग लगाएं।
- शिव पाठ और शिव चालीस पढ़े।
- पूजा के बाद प्रसाद का वितरण करें।
2 thoughts on “MahaShivRatri 2023 : महाशिवरात्रि 2023”
Comments are closed.