इस 26 जनवरी 2023 को देश में दो त्यौहर मनाये जायेंगे एक विद्या की देवी सरस्वती जी का वसंत पंचमी तो दूसरा राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस , 05 फरवरी 2022) हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। वसंत पंचमी की तिथि से ही वसंत ऋतु की शुरूआत होती है। वसंत पंचमी के दिन पेन, किताबों और वाद्य यंत्रो की पूजा की जाती है। वसंत पंचमी को सभी शुभ कार्यों के लिए अत्यंत शुभ मुहूर्त माना गया है। इस वर्ष वसंत पंचमी के आप अपने दोस्तों, पड़ोसियों और परिजनों को शुभकामना संदेश भेजकर यह त्योहार मना सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए कुछ सन्देश नीचे दिए गए हैं ।
- तू स्वर की दाता हैं,तू ही वर्णों की ज्ञाता।तुझमे ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया दे अपना आशीष…
- विद्या दायिनी, हंस वाहिनीमाँ भगवती तेरे चरणों में झुकाते शीष हैंदेवी कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष
सदा रहे अनुकम्पा तेरी रहे सदा प्रविश
बसंत पंचमी हार्दिक शुभकामनाएँ 2023…
- उड़े पतंग आस्मां में सबकी निरालीपीली, लाल, हरी, नीली और काली,आओ मिलकर हम सब बसंत मनाएं,
द्वार पे अपने रंगीली रंगोली सजाएँ.
शुभ बसंत पंचमी 2023…
- मां सरस्वती का वरदान हो आपको,हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त,
जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको।
- लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतू का त्योहारआओ हम सब मिलके मनाये दिल में भर के उमंग और प्यारबसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी बसंत पंचमी २०२३।
- बहारों में बहार मीठा मौसम मीठी बसंतरंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंगतुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का है और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी 2023…
- जीवन का यह वसंत खुशियां दे अनंतप्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंगहैपी वसंत पंचमी 2023..
- वीणा लेकर हाथ मे,सरस्वती हो आपके साथ मे,मिले माँ का आशीर्वाद आपको
हर दिन, हर बार हो मुबारक़
आपको सरस्वती पूजा का ये दिन ।
Happy Basant Panchami 2023..
- हल्के-हल्के से हो बादल खुला-खुला सा हो आकाशमिल कर उड़ाएं पतंग अमन कीआओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं …
- रंगों की मस्ती फूलों की बहारबसंत की पतंगें उड़ने को बेकरारथोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुआर
बहार का मौसम आने को तैयार
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार ।
- सूरज हर शाम को ढ़ल ही जाता है,
पतझड़ वसंत में बदल ही जाता है,
मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है। - आर्शीवाद बड़ों का
प्यार दोस्तों का
दुआएं सबकी
कुरुणा मन की
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। - सर्दी को तुम दे दो विदाई,
वसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई,
भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब बसंत है आई।
यह भी पढ़े :
1 thought on “Happy Basant Panchami 2023 Wishes: बसंत पंचमी के त्योहार पर भेजें मां सरस्वती के आशीर्वाद के ऐसे शुभकामना संदेश…”
Comments are closed.